
पहली बार मिला जब तुमसे
लगा कोई अपना हो जैसे
लगा कोई सपना हो जैसे
पहली बार लगा था ऐसे
सांसो में खुशबू हो जैसे
पलकों में सपने हो जैसे
सीने में धड़कन हो जैसे
अंतर्मन महका हो जैसे
पहली बार लगा था ऐसे
धरती भी गाती हो जैसे
तारे भी झरते हो जैसे
कण कण में संगीत हो जैसे
पहली बार मिला जब तुमसे
लगा कोई अपना हो जैसे
लगा कोई सपना हो जैसे
पहली बार मिला जब तुमसे ........
No comments:
Post a Comment