Saturday, October 10, 2009

सदा रब से मांगी है खुशियाँ तुम्हारी !!


सदा रब से मांगी है खुशियाँ तुम्हारी
सदा खुश रहो ये दुआ है हमारी
अगर तेरे जीवन में गम कोई आये
तो गम सारे मेरे हो
मेरी सारी खुशियाँ तुम्हारी !
कभी तेरे पावों में जो कांटे चुभें तो
काटें तेरे हो तो पीडा हमारी
सदा रब से मांगी है खुशियाँ तुम्हारी
सदा खुश रहो ये दुआ है हमारी !
कभी तेरे पलकों में आंशु जो आयें
अगर आंशु तेरे हो तो आँखें हमारी
सदा रब से मांगी है खुशियाँ तुम्हारी
सदा खुश रहो ये दुआ है हमारी !

Monday, August 17, 2009

Songs I Have Loved - मेरी ज़ंग !!

आज का गीत है - "जिन्दगी हर कदम एक नयी जंग है "
यह फिल्म १९८५ में बनी . निर्माता - न.न. शिप्पी , निर्देशक - सुभाष घई , अभिनेता - अनिल कपूर , अभिनेत्री - मीनाक्षी शेषाद्री , फिल्म का गीत - जावेद अख्दर , फिल्म का संगीत - लक्ष्मीकांत प्यारेलाल !

एस गीत को सुनकर मन में एक भरोषा पैदा होता है जीत का , विश्वाश का , दुखों से लड़ने का. एस गीत को सुनकर जैसे नशों में कुछ हलचल सी होने लगाती है . जावेद साहब ने एस गीत में पूरी जान डाल दी है .

Tuesday, July 14, 2009

Devesh's Interview with CNN IBN Channel !

At around 2.00 pm on 22 jun a mesage came on my cell "Hi Devesh, I'm from the news channel CNN IBN. I found Your blog DevPalmistry Online and would like to get an interview. Thank you !". AftIer this mesage a call came from the same number and a girl was talking to me she told me that Hi devesh , i m pallvi , i m from CNN IBN news channel and i want to take ur interview , can u come to my office in Noida and i said sorry mam i m not able to come ur office because there is work in my office then she told can we come at ur home i said yes , u can come , ur most welcome. And around 7.30 pm Pallvi and her team came at my room and take and interview over my Palmistry Blog , Palmistry and Poetry.

An Interview of Mr Devesh Kr. Mishra (Software Engineer and Noted Palm Reader) with CNN IBN News Channel over Palmistry and Writing in Hindi blog.Its a passion for me and since my childhood, i am doing research on the Ancient Science "PALMISTRY". Its a science to serve humanity.Its a science to improve future in a better way . The lines of palm tells everything about the personality, the psychology, future and lots of other things about that person. It does not mean that lines of palm never changes, it changes according to positions of various palates and there degree of energy effect on a particular person which triggers the physiology , psychology , other body functions and harmony of the vital force,which are the mother and causative factors of external expression of lines of palm.
Devesh and Pallavi Paul(CNN News Reporter)Showing Palmistry Article to Pallavi
CNN IBN News Channel Team MemberMe and my Friend with CNN IBN Team

Sunday, June 21, 2009

आई लव यू पापा !




पापा मै जब भी गिरा , जब भी जीवन से हारा
आपको हर पल अपने बहुत करीब पाया
मै जब भी अँधेरों से घबराया
आपकी थपकी से ही रोशनी पाया .
पापा आपकी शिच्छाओ में
जीवन का दर्शन है , आप कहते है -
"जो तोको काँटा बुए , ताहि बोउ तो फूल
ताको फूल के फूल है वाको है त्रिशूल ".
पापा आपकी बातों में
मंदिर की घंटियों का संगीत है .
आपकी डांट में , दुखों से बचाव का इशारा है .
आपके स्नेह में ,
प्राणों को पुनर्जीवित करने की अद्वितीय शक्ति है .
आपके दुलार में सारे जहाँ की खुशिया है .
आपकी बिपरीत परिस्थितियों में
सहज बने रहकर इश्वर में विश्वास
और खुद पर भरोसा रख कर
दुखों को पार करने की सहज प्रब्रित
प्राणों में उर्जा भारती है .
आप का प्यार है
जैसे सूरज की रोशनी , जैसे ये नीला आकाश
जैसे नदिया का जल , जैस ये चाँद सितार
आपके हाँथ जब भी उठे प्रार्थना के लिए
हमारे लिए उठे .
हमने आपकी पावन छाया में हमेशा
सुरछित महसूस किया है
आपने बचपन से ही वो बातें बताई
जो हमें जाननी चाहिए
जो आपने शिखाया और कोई नहीं बता सकता था
इश्वर में आस्था, सच्चाई में भरोसा , आशा
विश्वाश , दुषरों की भलाई करना .
पापा सब कुछ , तुम मेरे हो
तुम बिन मै कुछ भी नहीं
मेरी सांसे , मेरी धड़कन
मेरे प्राणों का एक एक कण तुम हो.
पापा हमें आपको पिता कहने पर गर्व होता है
आपने हमें जीवन ही नहीं दिया है
जीवन जीने की दृष्टि और विश्वाश दिया है
एक स्वपन , एक ख्वाब दिया है
एक दीपक दिया है जिसे हमें आगे भी जलाये रखना है .
पापा, काश : मै आपके चरणों की धुल भी बन पाया
तो मै सोचूंगा की मेरा जीवन सफल रहा .

Thursday, May 14, 2009

मै प्रकाश की खातिर पूरी रात चलूँगा !!


मै प्रकाश की खातिर पूरी रात चलूँगा
मुझे नहीं आता है, कोरे स्वप्न सजाना
मै अपने मन की देखी साकार करूँगा
माना हर एक कल्पना सत्य नहीं होती
हर अभिलाषा, पूरी हो पाती ही कब है?
सभी ओर अवरोध खड़े है भांति भांति के
हर पगडंडी मंजिल तक जाती ही कब है?
लेकिन मुझे न आता आधे में रुक जाना
निकल पड़ा हूँ तो बाधांये पार करूँगा ||
ऋतुएं भी बदलेंगी, अपने अपने क्रम से
कभी मेघ गरजेंगे, सरिता इतराएगी
धूप कभी अपना शारीर ही झुलसाएगी
लौट पुनः दिन बासंती बेला भी आएगी
मैंने कब सिखा है पीडा से डर जाना
अभिसंघातो से, जीवन श्रृंगार करूँगा
मेरा रहा असंभव से आकर्षण गहरा
चाँद सितारों पर मेरा मन ललचाता है
जाने क्यों, घनघोर तिमिर की छाया में भी
मुझको आशा दीप, दूर से दिख जाता है
मुझे नहीं आता अधियारे से घबराना
मै प्रकाश की खातिर पूरी रात चलूँगा ||

Tuesday, March 31, 2009

क्या मै आगे नहीं जा सकता !!


क्या मै जिंदगी के
ऐसे मोड़ से
आगे नहीं जा सकता
जँहा मै बिलकुल अकेला हूँ .
जँहा न मुझे
कोई जानने वाला हो
और न ही पहचानने वाला .
और जो जानने वाले हो
वो मेरी अवहेलना कर दे
जंहा मेरे अस्तित्व की
रच्छा करना मुस्किल पड़ रहा हो
क्या मै जिंदगी के
ऐसे मोड़ से आगे नहीं जा सकता ?

Saturday, February 21, 2009

Songs I Have Loved - अंखियों के झरोखों से !!


आज का गीत है - "अंखियों के झरोखों से"



फ़िल्म : अंखियों के झरोखों से
एक्टर्स : सचिन
अच्त्रेस्सेस : रंजीता
डिरेक्टर : हिरेन नाग
प्रोदुसर्स : ताराचंद बर्जत्य
संगीतकार : रविन्द्र जैन
प्रोडक्शन इयर : १९७८
गायिका : हेमलता
गीतकार : रविन्द्र जैन

यह गीत "अंखियों के झरोखों से " फ़िल्म "अंखियों के झरोखों से " का है और इसका प्रोडक्शन राजश्री ने किया है . इस गीत को रबिन्द्र जैन ने गीत और संगीत दिया है . रबिन्द्र जी के गीत में प्यार की इतनी गहराई है जीतनी की मुस्किल से कभी औरों के गीत में मिले . यह गीत ह्रदय को झंकृत कर जाता है , यह अन्दर तक प्यार की खुशबू से मन को भर देता है .इस गीत को रबिन्द्र जैन से अच्छा कोई नही लिख सकता . इस गीत का एक एक शब्द प्यार की गहराई से आ रहा है , जो आपके मन को छु जाता है , मुझे एन गीतों से प्यार है . इस गीत को सुनकर मन जैसे शांत हो जाता है . जैसे मन कही गीर जाता है इस गीत से रविन्द्र जी की कल्पना की गहराई का पता चलता है .

प्यार में ऐसा ही होता है , ऐसा लगता है जैसे जीवन का यह उत्सव कभी ख़त्म ना हो , यह ऐसे ही चलता रहे . यह गीत आपको किसी और ही दुनिया में ले जाता है , जो दुनिया प्यार की है , स्नेह की है , समर्पण की है .इस गीत को सुन कर मन में एक समर्पण का भाव उभर आता है , पूर्ण समर्पण का जो प्यार का मूल तत्त्व है



कहते है स्त्री जब भी प्रेम करती है वह परमात्मा से कम नही मानती , प्यार का प्रतिती ही यही है की जिसको प्यार किया परमात्मा से कम जाना ही नही , परमात्मा से कम देखा ही नही . स्त्री का स्वभाव ही प्रेम है .स्त्री के लिए प्रेम मुक्ति है , स्त्री के लिए प्रेम अमृत है .

मै जब भी इस गीत को सुनता हूँ , मै बहुत दूढता हूँ इस गीत की तुलना किसी चीज से करू ,पर प्यार की इतनी गहरी फेल्लिंग्स के लिए मै कोई शब्द नही ढूंढ पाता, शिर्फ़ भावों में डूब कर इस गीत का आनन्द लेता हूँ..

Monday, February 9, 2009

यादें न जायेंगी !!



यादें न जायेंगी

हम चले जायेंगे

यादों की खुशबू से

मन महकाएँगे ।

जब हम न होंगे

राहों में तेरे

कोई निशा जब

नही होंगे मेरे ।

तेरी निगाहे जब

धुधेंगी मुझको

धड़कन भी तेरी

जब पूछेगी मुझको ।

कैसे समझाओगे

ख़ुद को बहलाओगे

यादों के आँचल में

मुझको तुम पाओगे ।

यूं ही नया गीत

गाता मिलूंगा

यादों में तेरे मै

हर पल रहूँगा ।

----------------------------------------------------------------------------
कृपया इस ब्लॉग..
dev-palmestry.blogspot.com/
पर भी इक नजर डाले.

-----------------------------------------------------------------------------

Wednesday, January 21, 2009

भारतीय युवा अपने को स्वस्थ रह कर ही देश, समाज और परिवार की सेवा कर सकते है ..





भारतीय युवा गैजिट का इस्तेमाल करने में पीछे नहीं हैं, लेकिन इनका ज्याद ाइस्तेमाल सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है। मनोचिकित्सकों का कहना है कि इससे मानसिक रोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हॉस्पिटल में पेशंट की संख्या बढ़ रही ही। मोबाइल फोन, आईपॉड, आई फोन, लैपटॉप, कैमकॉर्डर, डीवीडी, पीसी, डिजिटल डायरी, इलेक्ट्रॉनिक हेयर ड्रेसर, मसाजर, विडियो गेम, वॉक मैन के अलावा और भी कई सारे इलेक्ट्रॉनिक आइटम का यूज युवाओं में बढ़ रहा है। बहुत से युवाओ का आधे से ज्यादा वक्त फोन और इंटरनेट सफिर्ंग पर गुजरता है।

मनोचिकित्सक और डाक्टर्स का कहना ही की कंप्यूटर की-बोर्ड और फोन से लगातार मेसेज करने से कई तरह की ऑथोर्पेडिक प्रॉब्लम हो सकती है। वहीं बैटरी से चलने वाले फोन ज्यादा चार्ज होने पर ओवर हीट प्रोड्यूस करते हैं, जिससे एक्सप्लोजन भी हो सकता है।

आप जब भी ऑफिस से आए या इस तरह के उपकरण का उपयोग करने के बाद प्राणायाम अवश्य करे , यदि संभव हो तो स्नान कर ले , नही तो हाँथ पैर अवश्य धुलें . यदि आप कंप्यूटर पर काम कर रहे ही तो , हर एक घंटे पर अपने बैठने की पोसिशन और हाँथ की पोसिशन बदलते रहे . इस तरह आप शारीरिक और मानशिक परेशानी से बच सकते है .

Friday, January 16, 2009

लंबी रिंग फिंगर देती है कारोबार में खूब मुनाफा !



आप चाहे हाथों की रेखाओं से भविष्य जानने में यकीन न रखते हों, पर हालिया वैज्ञानिक रिसर्च के नतीजे आपके इस यकीन को जरूर बदल सकते हैं। इंग्लैंड की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों के मुताबिक पुरुषों की रिंग फिंगर की लंबाई से उनकी फाइनैंशल सक्सेस का अंदाजा लगाया जा सकता है। जिन पुरुषों की रिंग फिंगर (अनामिका) इंडेक्स फिंगर (तर्जनी) से लंबी होती है, वे हाई फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग में ज्यादा कामयाब रहते हैं।


हस्त रेखा में हाथ कई तरह के होते है , मुख्यत ये ४ प्रकार के होते है - वायु प्रधान हाँथ , जल प्रधान हाँथ , पृथिवी प्रधान हाँथ और अग्नि प्रधान हाँथ .
वायु प्रधान हांथ - यह वर्गाकार या आयताकार होता है और अंगुलिया लम्बी होती है . हांथ की चौडाई कलाई से अगुलियों तक कम होती जाती है . और यदि एस तरह का हांथ है आपका तो समझिये की आपका लुंग्स कम्जोर हो सकता है . और यदि आपका हांथ वायु प्रधान है और आपकी रिंग फिंगर (अनामिका) इंडेक्स फिंगर (तर्जनी) से लंबी तो समझिये आप जरुर कोई अपने किताब लिखेंगे या फिर आप एस तरह की बात सोच रहे है . यदि आपका हांथ एस तरह क है तो समझिये आपका हाथ, क्रिएटिव हाथ है .

Tuesday, January 6, 2009

मेरा मै और मै !


मेरा वर्तमान, भूत की तरह
पल पल गुजर रहा है
प्रतिपल , मै मर रहा हूँ
क्या कभी जीवित भी रहूँगा ?
सोच के डर जाता हूँ
की मेरा मै भी मर जाएगा ।
चिंतन करता हूँ तो पाता हूँ
की मेरा मै ही नही जीने देता मुझे ।
भूत को देखता हूँ तो पाता हूँ
की मेरा मै, मुझे मै , मै कर मारता रहा
और मै विवश मै मरता रहा
क्या कभी मै को मारा मैंने ?
आज भी असंतुस्ट हूँ , अस्थिर हूँ , बेचैन हूँ ।
सोचता हूँ भविष्य के बारे में
तो डर जाता हूँ
की मै ना मरा तो मै मर जाऊंगा
शायद कभी नही जी सकूंगा
कभी नही .........