Thursday, May 14, 2009
मै प्रकाश की खातिर पूरी रात चलूँगा !!
मै प्रकाश की खातिर पूरी रात चलूँगा
मुझे नहीं आता है, कोरे स्वप्न सजाना
मै अपने मन की देखी साकार करूँगा
माना हर एक कल्पना सत्य नहीं होती
हर अभिलाषा, पूरी हो पाती ही कब है?
सभी ओर अवरोध खड़े है भांति भांति के
हर पगडंडी मंजिल तक जाती ही कब है?
लेकिन मुझे न आता आधे में रुक जाना
निकल पड़ा हूँ तो बाधांये पार करूँगा ||
ऋतुएं भी बदलेंगी, अपने अपने क्रम से
कभी मेघ गरजेंगे, सरिता इतराएगी
धूप कभी अपना शारीर ही झुलसाएगी
लौट पुनः दिन बासंती बेला भी आएगी
मैंने कब सिखा है पीडा से डर जाना
अभिसंघातो से, जीवन श्रृंगार करूँगा
मेरा रहा असंभव से आकर्षण गहरा
चाँद सितारों पर मेरा मन ललचाता है
जाने क्यों, घनघोर तिमिर की छाया में भी
मुझको आशा दीप, दूर से दिख जाता है
मुझे नहीं आता अधियारे से घबराना
मै प्रकाश की खातिर पूरी रात चलूँगा ||
Subscribe to:
Posts (Atom)